देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 93.94 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। देश ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए संक्रमण के नए मामलों को रोकने में सफलता प्राप्त की है। लगातार 24 दिनों से नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से कम रिकार्ड की जा रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 31 हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं, लगभग 42 हजार संक्रमित इससे ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 88 लाख 90 हजार के करीब लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं इससे स्वस्थ होने की दर भी बढ़ कर 93.94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों की संख्या से करीब बीस गुणा ज्यादा है। वर्तमान में देशभर में संक्रमितों की संख्या केवल 4 लाख 35 हजार 603 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में 78 प्रतिशत संक्रमित लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से है।
Leave A Comment