विवाह के जश्न में फायरिंग, एक युवक की मौत, दुल्हे का पिता जख्मी
सम्भल (उप्र)। सम्भल नगर में शादी के जश्न में की गयी हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी तथा दूल्हे का पिता जख्मी हो गया।
सम्भल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 29-30 नवम्बर की दरमियानी रात में सम्भल कोतवाली क्षेत्र के देहली गांव में रामबाबू नामक व्यक्ति की बेटी के विवाह में उनके रिश्तेदार अमन ने वरमाला के दौरान जश्न मनाते हुए गोली चलायी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में सीने में गोली लगने से संतोष (24) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूल्हे का पिता मामूली रूप से घायल हो गया। सिंह ने बताया कि इस मामले में अमन के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Leave A Comment