सरकार ने किसानों से आंदोलन खत्म करने और बातचीत में शामिल होने की अपील की
-वार्ता का चौथा दौर गुरुवार को होगा
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों से संबंधित हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं।
आज नई दिल्ली में किसान संगठनों के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री तोमर ने कहा कि सरकार ने किसानों से आंदोलन समाप्त करने और बातचीत के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालांकि यह निर्णय किसानों और उनके संगठनों पर निर्भर करता है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ यह बैठक का तीसरा दौर था जो अच्छा रहा। तोमर ने बताया कि बैठक का चौथा दौर गुरुवार को होगा। वाणिज्य मंत्री पीयुष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश भी बैठक उपस्थित थे।
Leave A Comment