भैंस से 3 मिनट में 4 गाड़ियां टकराई, 2 की मौत
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये। यह हादसा सड़क पर मृत पशु के चलते हुआ जिसमें एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गये। हादसे का शिकार परिवार कैंपर में सवार था, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा नागौर रोड पर हुआ। यहां सड़क पर मरी पड़ी दो भैंस के कारण एक के बाद एक कुल चार वाहन एक-दूसरे से टकरा गये। महज 3 मिनट के अंतराल से टकराए इन वाहनों में सबसे अधिक नुकसान कैंपर गाड़ी का हुआ। इस पर सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया है।
पुलिस ने बताया कि भवाद फांटे के निकट दो भैंस सड़क पर मरी हुई पड़ी थी। मंगलवार शाम अंधेरे में एक भैंस से टकरा कर पहले एक कार पलट गई। उसके बाद इसके पीछे आ रही एक बोलेरो कैंपर भी भैंस से टकराने के बाद कार से जा भिड़ी। कैंपर में पिथासनी के विश्नोई परिवार के लोग सवार थे। यह परिवार एक सामाजिक समारोह से लौट रहा था। हादसे के बाद कैंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले एक के बाद एक कर दो अन्य कारें भी भैंस से टकरा गई, लेकिन इन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। मौके पर मौजूद लोगों ने कैंपर में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
Leave A Comment