दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत
जालौन। यूपी के जालौन जिले के कुठौंद क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी। जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गोहान थाना क्षेत्र के मडोरी गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार (22) अपनी मां उर्मिला (50) के साथ दौन बिचौली गांव से मोटरसाइकिल में सवार होकर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल उनका रिश्तेदार अनन्तराम (40) चला रहा था। तभी मडोरी श्रमदान के पास मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार महिला उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके बेटे जितेंद्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल उनके रिश्तेदार अनन्तराम का इलाज किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार औरैया जिला निवासी उत्कर्ष भी घायल हुआ है, लेकिन दो लोगों की मौत की सूचना से घबराकर वह अस्पताल से भाग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलें कब्जे में ले ली हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Comment