बारातियों की बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आई, दो की मौत
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बारातियों से भरी बस की छत पर बैठे दूल्हे के चाचा समेत दो बारातियों की बुधवार को मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
घटना जिले के मनातू थानान्तर्गत जमुआ सेतु के पास की है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को जब बाराती दल के सदस्य बस में सवार होकर विवाह के लिए बांके बिहारी मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में बस की छत पर बैठे दूल्हे के चाचा मुरारी कुमार (33) ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार के चपेट में आ गये जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सैंतीस वर्षीय शंकर महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (प्रतिकात्मक फोटो)
Leave A Comment