ट्रक-जीप की टक्कर में दो लोगों की मौत
हमीरपुर (उप्र)। हमीरपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर में जीप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसा गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र में यमुना पुल के पास हुआ। उन्होंने बताया, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौनिहा गांव का संजय सिंह (25) अपने पिता जगत सिंह (50) को इलाज के लिए किराए की बोलेरो जीप से कानपुर ले जा रहा था, तभी यमुना पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जीप की भिड़ंत हो गयी। हादसे में जगत सिंह (50) और जीप चालक शिवपूजन (30) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जगत सिंह का बेटा संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक और उसका सहायक दुर्घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग गए हैं। ट्रक और दुर्घटग्रस्त जीप को कब्जे में ले लिया गया है और शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
Leave A Comment