देश में कोविड 19 से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 94.20 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। भारत ने कोविड महामारी से निपटने में शानदार सफलता हासिल की है और अब तक 90 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 94.20 प्रतिशत हो गई है।
रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मामलों की दैनिक संख्या से अधिक हो गई है। इस समय देशभर में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या इलाज करा रहे रोगियों की तुलना में 22 गुना अधिक है। संक्रमण की पुष्टि वाले रोगियों की दैनिक संख्या पिछले 27 दिनों से लगातार 50 हजार से नीचे चल रही है। पिछले 24 घंटों में करीब 36 हजार 5 सौ नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि लगभग 43 हजार रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से मृत्यु दर में भी गिरावट आई है और यह 1.45 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी ने 540 रोगियों की जान ली है।
Leave A Comment