पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में बरनाला रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है। हादसा कार की चपेट में आने से हुआ। पति-पत्नी पंजाब के सरदुलगढ़ क्षेत्र के गांव कोढ़ीवाड़ा से अपने एक रिश्तेदार का हालचाल जानने के लिए आए थे, जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानियां निवासी सुखविंद्र सिंह बिजली निगम में मैकेनिक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को उसका बड़ा भाई सुखदेव सिंह व भाभी राजविंद्र कौर निवासी कोढ़ीवाड़ा जिला मानसा सिरसा आए हुए थे। वे जीवन ज्योति अस्पताल में रिश्तेदार का हालचाल जानने के लिए आए थे। वह भी उनके साथ आया था। लौटते समय बरनाला रोड स्थित बिजलीघर के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment