सड़क किनारे खड़े लोगों को बस ने कुचला, 3 बच्चों की मौत
आरोपी चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार को एक बड़ी घटना हो गई। एक रोडवेज बस ने दर्जन भर लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी सुकीर्ति माधव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हाल जाना।
पुलिस ने बताया कि शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन में यूपी रोडवेज बस का कहर देखने को मिला है। जहां सहारनपुर से शामली आने वाली यूपी रोडवेज बस ने तेज रफ्तार होने के चलते रोड किनारे खड़े एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। जहां बस की तेज रफ्तार होने के चलते सभी लोगों को बुरी तरह कुचला दिया जिसमें 5 साल से लेकर 10 साल तक तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
सभी घायलों को अन्य स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने थाना भवन के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिए गए हैं। आरोपी बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए।
Leave A Comment