प्रधानमंत्री दस दिसम्बर को नई दिल्ली में प्रस्तावित नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में प्रस्तावित नए संसद भवन की आधारशिला इस महीने की दस तारीख को रखेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नए भवन का निर्माण अगले एक सौ वर्ष की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए संसद भवन की निर्माण लागत नौ सौ 71 करोड़ रूपये होगी, जिसमें समितियों के कक्षों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों के लिए अधिक जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह भवन आत्मनिर्भर भारत के लोकतंत्र का मंदिर होगा जिसमें राष्ट्र की विविधता परिलक्षित होगी। उन्होंने कहा कि नया भवन पुराने संसद भवन से 17 हजार वर्ग मीटर ज्यादा बड़ा होगा।
श्री बिरला ने कहा कि जब वर्ष 2022 में देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें नए संसद भवन में होंगी।
---
Leave A Comment