केंद्र सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता बुधवार को होगी
नई दिल्ली। सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच छठे तथा अगले दौर की बातचीत नौ दिसम्बर को होगी। केंद्र ने शनिवार को किसानों के मुद्दों पर उनके प्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पांचवे दौर की बातचीत की।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि किसान संगठनों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी प्रणाली जारी रखने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को कोई खतरा नहीं है और इसके बारे में सभी संदेह निराधार है। श्री तोमर ने दोहराया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने विरोध कर रहे किसानों से अपना विरोध प्रदर्शन वापस लेने की अपील की।
Leave A Comment