वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन दिन पहले हुई थी शादी
उन्नाव। उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर अकवाबद गांव के पास यह घटना हुई। युवक की पहचान बेहटा भवानी थाना क्षेत्र निवासी सत्यम पांडेय के रूप में की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जाता है सत्यम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और तीन दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी।
Leave A Comment