गाड़ी ने किसान को मारी टक्कर, ट्रॉली से भी भिड़ी, 2 की मौत
सोनीपत। कुंडली बॉर्डर पर तेज रफ्तार इको गाड़ी ने पंजाब के किसान को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसे में 50 वर्षीय किसान सुरेंद्र हसनपुर खुर्द नवांशहर पंजाब निवासी व गाड़ी चालक दिल्ली निवासी राजेश (46) की मौत हो गई। कुंडली थाना पुलिस के अनुसार सुरेंद्र के साथी अमरीक ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 11 बजे आए थे। उन्होंने ट्रैक्टर साइड में खड़ा कर दिया था। इसी बीच इको ने सुरेंद्र को टक्कर मार दी। इसके बाद इको ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में किसान और इको चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment