मुठभेड़ में पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आज एक मुठभेड़ के बाद शहर के शकरपुर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इनमें से दो पंजाब के और तीन कश्मीर के हैं।
उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से पता चलता है कि कैसे कश्मीर में आईएसआई खालिस्तान आंदोलन को आतंकवाद से जोडऩे की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के कब्जे से लगभग दो किलोग्राम हेरोइन, हथियार और एक लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरी व्यक्ति हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे।
श्री कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से गुरजीत सिंह भूरा और सुखदीप गैंगस्टर हैं और इनका पाकिस्तान स्थित आईएसआई से संबंध है। उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और आतंकवाद के खिलाफ खड़े लोगों का मनोबल गिराने के लिए किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ये दोनों शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह भिखीविंड की हत्या में भी शामिल थे।
Leave A Comment