स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-भारत, कोविड के टीके को विकसित करने में सबसे आगे
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत, कोविड-19 टीके के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
डी एस टी-सी आई आई भारत-पुर्तगाल प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2020 को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में लगभग 30 टीके विकास के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से दो टीकों का विकास अपने अंतिम चरण में है। ये टीके हैं-आई सी एम आर- भारत बायोटेक का कोवैक्सिन और भारतीय सीरम संस्थान का कोवीशील्ड।
ये दोनों ही टीके परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद इन टीकों के परीक्षण में शामिल है। ये दोनों ही टीके परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद इन टीकों के परीक्षण में शामिल है।
----
Leave A Comment