शादी समारोह में हार्टअटैक से मौत!
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस थानांतर्गत एक शादी हॉल में सोमवार रात को एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने कहा कि संस्कार शादी हॉल में गजरौला से आई बारात के समय हरिपाल अचानक गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि हरिपाल की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
Leave A Comment