परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नगरिया गांव में बुधवार को परीक्षा देने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिलुआ थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मिलावली गांव निवासी रमन (20) बुधवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने एक साथी के साथ एसएससी की परीक्षा देने अलीगढ़ जा रहा था तभी नगरिया मोड़ पर उसकी मोटरसाइकिल सड़क निर्माण में काम आने वाली एक मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं युवक के पिता रमेश चंद्र ने मशीन चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चालक मशीन के साथ फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Leave A Comment