बैंक के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए
गया। बिहार के गया शहर में बंधन बैंक के एक कलेक्शन एजेंट को अपराधियों ने बुधवार को गोली मारकर उससे एक लाख रुपये लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज इलाके की है। बाइक सवार दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट पवन सिंह को रोका और उन्हें लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर उसे गोली मार दी और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अपराधियों की गोली से जख्मी नवादा जिले के हिसुआ इलाका निवासी पवन सिंह को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवन को जांघ में गोली लगी थी और और अब वे खतरे से बाहर बताये जाते हैं।
Leave A Comment