न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली जारी रहेगी- कृषि मंत्री
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने फिर से कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली जारी रहेगी और कृषि उपज विपणन समितियों के अन्तर्गत मंडियों को समाप्त नहीं किया जाएगा।
एक ट्वीट में श्री तोमर ने कहा कि किसानों की जमीन कोई भी किसी भी वजह से नहीं ले सकता और खरीदार किसानों की भूमि में कोई बदलाव नहीं कर सकता। श्री तोमर ने यह भी कहा कि अनुबंधकर्ता बिना पूरा भुगतान किये अनुबंध को समाप्त नहीं कर सकेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों के अंतर्गत किसान फसल उगाने से पहले उपज का मूल्य तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खरीदारों को समय पर भुगतान करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment