अलग राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत
महोबा (उप्र)। बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर बुंदेलखंड के लोगों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से खत लिखा और उनसे 'इच्छा मृत्यु' की इजाजत मांगी।
महोबा जिला मुख्यालय में आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में सामाजिक संगठन 'बुंदेली समाज' के संयोजक तारा पाटकर समेत 10 लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम खून से लिखे खत में कहा, "न तो सरकार हमें बुंदेलखंड राज्य देना चाहती है और न ही हम बुंदेलियों को इलाज की ही सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे बेहतर है सरकार हमें इच्छा मृत्यु का अधिकार दे दे।" संगठन के महामंत्री अजय बरसैया ने कहा कि महोबा जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए यहां सरकार तीन साल में नये मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए जमीन निश्चित नहीं कर पायी, जबकि जिलाधिकारी तीन-तीन बार भूमि चयनित कर प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं।
गौरतलब है कि शासन ने मई 2018 में महोबा जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है।
Leave A Comment