केन्द्र ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले के बाद प. बंगाल सरकार से राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कथित हमले के बाद पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृहमंत्री अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष के दौरे के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था। इसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से यह रिपोर्ट मांगी है।
श्री नड्डा, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय की गाडिय़ों के काफिले पर पत्थरों, ईंटों और कांच की बोतलों से हमला किया गया था। हमले में विजयवर्गीय और दिलीप घोष की कारों सहित कई कारों को नुकसान पहुंचा है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का वाहन बुलैट प्रूफ होने की वजह से उन्हें चोट नहीं लगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने हमले की निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहा है। कई ट्वीट संदेशों में श्री शाह ने कहा कि इस प्रायोजित हिंसा के लिए राज्य सरकार को पश्चिम बंगाल के शांति प्रिय लोगों को जवाब देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल अराजकता और अंधकार के दौर में पंहुच गया है। राज्य में राजनीतिक हिंसा ने जिस प्रकार संस्थागत रूप ले लिया है वो बेहद खेदजनक है और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए चिन्ता का विषय है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन पहले ही आ चुका है और इस सोनार बांगला में कमल खिलना अब कुछ समय की बात है।
Leave A Comment