ट्रोला ने मां-बेटी को कुचला, बेटी की मौत
बूंदी। जिले के नैनवां में शुक्रवार देर शाम एक ट्रोला ने मां-बेटी को कुचल दिया। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार देर शाम को सबसे पहले पालिका भवन के बाहर ट्रोला एक कार को घसीट कर ले जाने लगा तो तीनों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रोला इसके बाद शहर में गढपोल दरवाजे से अंदर घुस गया। इस दौरान बालाजी के दर्शन कर घर जा रही मां-बेटी को कुचल कर आगे बढ़ा। हादसे में प्रियल जैन उर्फ काया (15) व इसकी मां रेखा (40) घायल हो गई। जिनको लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रियल को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। मां रेखा को गंभीर घायल होने के कारण कोटा रैफर किया गया। टोड़ापोल पर दरवाजे की तरफ रास्ते में खड़ी बाइकों को रौंदता हुआ, गुलरिया के पास एक मंदिर का चबूतरा व सीढिय़ों को तोड़ते हुए भरनी वाले के मकान व दुकान पर जाकर फंस गया। इसके बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया।
Leave A Comment