पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बे, 16 घायल
कटक। ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। गुरुवार सुबह भारी कोहरे की वजह से हुए भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन हादसे में 16 लोग घायल हो गए। मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कटक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब सलागांव और निरगुंडी के बीच हुआ। गाड़ी नंबर 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकरा गई जिससे ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान आस-पास के लोगों ने घायलों को ट्रेन से निकालने में मदद की। मुंबई से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में कुल 22 कोच थे। हादसा कटक से करीब 15 किमी दूर हुआ है।
गौरतलब है कि उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक कोहरे का कहर जारी है। उत्तर भारत में लगातार कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं। इसके अलावा कुछ लेट भी चल रही हैं। कोहरे की वजह से दिल्ली में फ्लाइट पर भी असर पड़ रहा है।
Leave A Comment