कार-बस की टक्कर, वैन सवार दो की मौत
गिरिडीह। झारखंड के सरिया थाना क्षेत्र स्थित निमाटांड के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस ने मारुती वैन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई। वैन सवार मिठाई दुकान के कर्मचारी थे और वे मिठाई सप्लाई कर वापस घर लौट रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया। हालांकि आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर भागने में सफल रहे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक निजी ट्रैवल्स की यात्री बस कोलकाता से यात्रियों को लेकर राजधनवार जा रही थी। इसी दौरान रांची दुमका मुख्यमार्ग पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने सामने से आ रही मारुती वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार 25 वर्षीय रोहित राणा और 22 वर्षीय सूरज राणा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों का शव मारुती वैन में फंस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक सूरज राणा के परिजनों ने बताया कि मार्च में उसकी शादी होने वाली थी। उधर, हादसे की सूचना के बाद सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, स्थानीय विधायक विनोद सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक डुमरी के जामताड़ा गांव के रहने वाले थे। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही यात्री बस को कब्जे में लेकर यात्रियों को दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया है। आरोपी बस चालक और कंडक्टर फरार हैं।
Leave A Comment