11 घंटे बाद छुड़ाए गए बच्चे, आरोपी ढेर
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के साथ आखिरकार 21 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे आरोपी सुभाष बाथम को पुलिस ने ढेर कर दिया। इस घटना में सुभाष की सनक की सजा उसकी पत्नी रूबी को भी भुगतनी पड़ी। नाराज ग्रामीणों ने सुभाष के घर पर पत्थरबाजी के साथ उसकी पत्नी रूबी की भी पिटाई की थी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। बाद में रूबी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फर्रुखाबाद एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि रात तकरीबन 1 बजे घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। हमें इस बात का डर था कि बच्चों के साथ कुछ गलत न हो। सुभाष अपने घर के दरवाजे में बने छेद से फायरिंग कर रहा था। हमने टीम के साथ सुभाष के घर का पीछे वाला दरवाजा तोड़ दिया। हम जैसे ही पहुंचे तो सुभाष ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसने पुलिस टीम पर बम भी फेंका था। हमारा नेतृत्व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल कर रहे थे। साथ में स्वाट प्रभारी दिनेश गौतम और उनकी टीम, एएसपी त्रिभुवन सिंह और कई अन्य पुलिसकर्मी थे।
Leave A Comment