फ्री बिजली और बेरोजगारी भत्ता देने कांग्रेस का वादा
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने सत्ता में आने पर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने और किफायती दाम पर खाना उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन खोलने की घोषणा की है। कांग्रेस ने लाड़ली योजना दोबारा लागू करने और छात्राओं को नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा की बात कही है। इसके अलावा, ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही गई है। पार्टी ने पानी और बिजली सप्लाई में उपभोक्ताओं को कैशबैक योजना लाने की बात कही है। वहीं, हर साल बजट का 25त्न हिस्सा प्रदूषण से निपटने और ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्च करने का वादा किया है। वहीं, लोकपाल को लागू करने और दिल्ली को झुग्गी मुक्त बनाने की बात भी कही गई है। पार्टी के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, शिक्षा, बिजली और पानी आपूर्ति, रोजगार और दलित-आदिवासियों के कल्याण जैसे 20 बिंदु शामिल हैं।
Leave A Comment