जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की!
अगरतला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने त्रिपुरा के खोवाई जिले में कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले राज्य के उग्रवादी संगठन 'नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा' (एनएलएफटी) द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की पहचान राजस्थान के जोधपुर के निवासी बाबूराम चौधरी के तौर पर हुई है, जो बीएसएफ की 80वीं बटालियन में तैनात था। अधिकारी ने कहा, '' घटना के वक्त बाबूराम अपने तीन साथियों के साथ पहरमुरा सीमा चौकी पर तैनात था। उनके साथियों के मुताबिक, बाबूराम ने सुबह करीब पांच बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इस संबंध में खोवाई थाने में मामला दर्ज किया गया है।''


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment