ब्रेकिंग न्यूज़

'सेल्फ गोल' करने में जुटा है विपक्ष : मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न कर रहे विपक्ष पर करारा हमला करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में डूब कर ऐसी चीजें कर रहे हैं जिनसे लगता है कि वे 'सेल्फ गोल' करने में जुटे हैं। मोदी ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक वृहद अभियान की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में ‘तोक्यो ओलंपिक' में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा कांस्य पदक जीतने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक तरफ हमारा देश जीत के गोल के बाद गोल कर रहा है, वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में डूब कर ऐसी चीजें कर रहे हैं कि लगता है वे सेल्फ गोल करने में जुटे हैं।'' उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘देश क्या चाहता है, क्या हासिल कर रहा है, कैसे बदल रहा है, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं। यह लोग अपने स्वार्थ के लिए देश के समय और भावना दोनों को आहत करने में जुटे हैं। अपने स्वार्थ के लिए संसद का निरंतर अपमान कर रहे हैं। देश का हर नागरिक मानवता पर आए सबसे बड़े संकट से बाहर निकलने के लिए जी जान से जुटा है और यह लोग कैसे देशहित के काम को रोका जाए, इस स्पर्धा में लगे हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन इस देश की महान जनता ऐसी स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकती। ये लोग देश और उसका विकास रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन यह रुकने वाला नहीं है। वह संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 130 करोड़ जनता देश को रुकने नहीं देने में लगी हुई है।'' विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश को हमेशा अपने परिवार वालों और राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है। उसे देश की आर्थिक प्रगति से जोड़ा ही नहीं गया। इन लोगों ने उप्र को नहीं बल्कि खुद को समृद्ध किया। मुझे खुशी है कि आज उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों के कुचक्र से बाहर निकल कर आगे बढ़ रहा है।'' मोदी ने कहा कि भारत टीकाकरण के मामले में भी 50 करोड़ के पड़ाव के बिल्कुल दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ रुपए का जीएसटी एकत्र होना यह बताता है कि अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है। वहीं, आजादी के बाद पहली बार किसी एक महीने में भारत का निर्यात ढाई लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया। उन्होंने बताया कि कृषि निर्यात में हम दशकों बाद दुनिया के टॉप-10 देशों में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया' के तहत निर्मित देश के पहले विमान वाहक पोत विक्रांत का परीक्षण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में हमने अनुभव किया है कि जब देश पर पहले इस तरह का बड़ा संकट आता था तो तमाम व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा जाती थी। लोगों का विश्वास डगमगा जाता था लेकिन आज भारत उसका हर नागरिक पूरी ताकत से इस महामारी का मुकाबला कर रहा है।'' मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘संतोष इस बात का है कि पहले की सरकारों के समय उत्तर प्रदेश में गरीब के अनाज की जो लूट हो जाती थी, उसके लिए अब रास्ता नहीं बचा है। राज्य में जिस तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लागू किया जा रहा है वह नए उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करता है।'' प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 2 साल पहले इसी तारीख को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार और हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। पांच अगस्त को ही पिछले साल करोड़ों भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा था। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस मौके पर अयोध्या से इस कार्यक्रम से जुड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवंबर, 2021 तक ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना' के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का यह कार्यक्रम चलेगा। यह देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का एक वृहद अभियान है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा। योजना के माध्यम से राज्य में लगभग 80,000 राशन दुकानों पर अनाज का वितरण किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english