अवैध संबंधों में विधवा व उसके दो प्रेमियों ने की थी वृद्धा की हत्या
अमिलो। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व बोरे में बरामद वृद्ध महिला का शव मामले का पुलिस ने राजफाश कर लिया है। पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वृद्धा की हत्या अवैध संबंधों में बाधा बनने पर की गई। वारदात में एक आरोपी विधवा अपने दो कथित आरोपी प्रेमियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी विधवा को गिरफ्तार कर वृद्धा से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिया है। दोनों कथित आरोपी प्रेमी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमरौला देह बनकट गांव निवासी 75 वर्षीय धानमती पुरूषोत्तमपुर में सब्जी बेचती थीं। दो अगस्त की सुबह उनका शव बोरे में बरामद होने से सनसनी फैल गई थी। उनके शरीर पर पड़े जेवरात गायब थे। पीडि़त पुत्र रामचंदर ने हत्या व लूट की धारा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो हत्या के आरोपियों के बारे में क्लू मिल गया।
मुबारकपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी आशा पुरुषोत्तमपुर बाजार में रहकर विसाता की दुकान चलाती है। उसकी दुकान के माध्यम से ही आरोपी शमीम व आरोपी पाढ़ू ग्राम देवापार निवासी से मुलाकात हुई। दोनों आरोपी से उक्त महिला के नजदीकी संबंध हो गए। धानमती देवी आशा की दुकान के पास ही सब्जी की दुकान लगाती थी। वृद्धा को आरोपी आशा के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। बदनामी होने के डर से आरोपी आशा ने आरोपी शमीम व आरोपी पाढ़ू की मदद से वृद्धा को अपने घर के अंदर बुलाकर आरोपी प्रेमियों की मदद से गला दबाकर हत्या कर दी। उसी रात को शव को बोरे में भरकर झाड़ी में फेंक दिया था। हत्या के बाद वृद्धा के जेवर आरोपी आशा ने लूट लिए थे।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment