अवैध संबंधों के आड़े आया पति...! प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या...!
देवास। मध्य प्रदेश के देवास में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते आरोपी पत्नी ने आरोपी प्रेमी व उसके आरोपी साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। घटना 29 जुलाई की है, जब खातेगांव में एक व्यक्ति की लाश एक खेत में खाट पर मिली थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो मृतक की आरोपी पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी लगी और इसी आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह खातेगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश शिव कलोता के खेत पर खाट पर पड़ी हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। शव के गले में निशान था जिससे आशंका थी कि गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले बंटी के तौर पर हुई थी। पोस्टमार्टम में भी गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक बंटी की आरोपी पत्नी के गांव के ही रहने वाले आरोपी गणेश से अवैध संबंध हैं। इस आधार पर जब पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी आरोपी गणेश को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की इस वारदात का पूरा सच पुलिस के सामने कबूल लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि आरोपी गणेश और पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में बंटी को पता चल गया था और इसीलिए वो पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। पति द्वारा की जाने वाली मारपीट और आरोपी गणेश से अवैध संबंधों की इच्छा में बंटी की पत्नी ने इस वारदात की प्लानिंग की और फिर प्रेमी आरोपी गणेश व उसके तीन अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वारदात से पहले उन्होंने शराब व चिकिन पार्टी की थी और जब बंटी शराब के नशे में धुत हो गया था, तब गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment