आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा पुलिस ने लोगों को कार टैक्सी सेवा कंपनी में निवेश पर आकर्षक मासिक रिटर्न का प्रलोभन देकर दो करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह भी चर्चित ‘बाइक बॉट' घोटाले के आरोपियों की ही तरह काम करता था। इस घोटाले में दो लाख से ज्यादा लोगों को 3,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) अंकुर अग्रवाल ने कहा कि फेज-तीन पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद यह घोटाला सामने आया है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने निवेशकों से कहा था कि उनकी टैक्सियों का इस्तेमाल सरकार अपने अधिकारियों के लिए करेगी और सभी निवेशकों को आकर्षक मासिक रिटर्न मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब निवेशकों को रिटर्न नहीं मिला, तो उसके बाद यह घोटाला सामने आया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment