भाजपा तीसरी लहर की आशंका से निपटने के लिए दो लाख गांवों में चार लाख स्वयंसेवक तैयार करेगी—जे.पी. नड्डा
आगरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोविड-19 महामारी के दौरान मानवता की सेवा के लिए देश के डॉक्टरों की सराहना की है। श्री नड्डा रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना योद्धाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया गया।
श्री नड्डा ने कहा कि अगस्त के अंत तक भाजपा दो लाख गांवों में चार लाख स्वयं सेवक तैयार करेगी जो यदि महामारी की तीसरी लहर आती है तो उस समय अपने-अपने गांव में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में सेवा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में एक नई स्वास्थ्य नीति पेश की गई थी जिसने उपचार की सभी पद्धतियों - एलोपैथी, आयुर्वेद और अन्य के बीच आपसी टकराव रूक गया। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने देश और उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 22 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से दस करोड़ 75 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीस नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोविड-19 जांच और टीकाकरण के मामले में भी अग्रणी राज्यों में से एक है। श्री नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाई। श्री योगी ने कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड के टीके नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment