सीबीआई ने मणिपुर लोक सेवा आयोग में हुई कथित अनियमितता की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने मणिपुर लोक सेवा आयोग में 2016 में हुई कथित अनियमितता की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की है।
सीबीआई ने मणिपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर आयोग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 2016 में मणिपुर सिविल सेवा, पुलिस सेवा और अन्य सेवाओं के 62 पदों पर चयन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
बहुत से उम्मीदवारों द्वारा चयन प्रक्रिया को लेकर की गई शिकायतों के बाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल अक्टूबर में परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने सीबीआई से मामले की जांच करने को भी कहा था।
---
Leave A Comment