कार स्टंट करने के आरोप में तीन का चालान
गाजियाबाद। गाजियाबाद में कार से स्टंट करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तीन लोगों को चालान जारी किया गया। यातायात पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़की से स्टंट करते नजर आए हैं।
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने एक कार मालिक पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं दो अन्य वाहन मालिकों- पर 20,000-20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामानंद कुशवाह ने कहा कि तीन कार चालकों को वाहन में लगे हूटर और सायरन को बजाते देखा गया था। वे कार को प्रताप विहार कालोनी में बारिश में टेढ़े-मेढ़े तरीक़े से चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये वाहन चालक स्थानीय लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे थे।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment