अपहृत चार वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बचाया, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र)। पुलिस ने चार वर्षीय एक बच्चे का चार जुलाई को अपहरण करने के मामले के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करके बच्चे को सकुशल बचा लिया।। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बच्चे का अपहरण किया था। थाना नॉलेज पार्क प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बच्चे का चार जुलाई को अपहरण कर लिया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तो परिजन ने इसकी शिकायत थाने में की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बच्चे को लेकर जयपुर और जोधपुर समेत कई शहरों में गया था। सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शनिवार को परी चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बेटे का अपहरण किसलिए किया था, अभी यह पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment