जौहरी से 20 लाख रुपये वसूलने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार
नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक जौहरी से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी विज्ञान विषय में स्नातक है। उसने खुद को कुख्यात काला जठेड़ी गिरोह का सदस्य बताकर जौहरी से रुपये वसूलने की कोशिश की। वह खुद को ‘काला राणा' बताता था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का उपयोग करके कॉल करना सीखने के लिए यूट्यूब पर कई वीडियो भी देखे। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) प्रियंका कश्यप ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इंटरनेट पर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा जठेड़ी की गिरफ्तारी के बारे में पढ़ा था और उसे यह भी पता चला कि 'काला राणा' नामक व्यक्ति इस समय गिरोह का संचालन कर रहा है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment