कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 2 घायल
बुलंदशहर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को एक कार सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसके कारण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना अनूप शहर क्षेत्र के सुनाई की पैंथ गांव में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिबाबाद के जीतू (21) और बदायूं के रहने वाले अजीत (38) की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में अनीता (38) और नीलम (12) गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग साहिबाबाद से उझानी की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार संभवत: कार के चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment