ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत, दो की मौत
नागौर। राजस्थान में जिले के कुचेरा में बुधवार को एक ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित 6 लोग घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रेलर में घुस गया और उसमें सवार नौ लोग भी गाड़ी में फंस गए। हादसा नेशनल हाइवे पर खजवाना चौराहे के पास हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेन मंगाया। इसके बाद गैस कटर की मदद से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को निकाला गया। जब तक पुलिस ने बोलेरो में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। घायलों को कुचेरा अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें नागौर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर ड्राइवर मौके से भाग गया।
--
Leave A Comment