सड़क हादसे में दो महिलाओं और तीन बच्चों की मौत
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगा नहर में उतर गई। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करते हुए राहत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन एक परिवार के तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। तीन लोगों को नहर से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अभी एक बच्चे का पता नहीं चला है। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। कार में कुल नौ लोग सवार थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कन्नौज जिले के उमर्दा क्षेत्र के चटोरा पुर गांव के सामने का है। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार सवार नौ लोग गोदभराई रस्म में ठठिया से छिबरामऊ जा रहे थे, लेकिन चटोरापुरा गांव के समीप कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। कार के शीशे लॉक थे, इसलिए लोग बाहर नहीं निकल सके। कार नहर में डूब गई। हादसे के बाद लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। लेकिन दो महिलाओं व तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन लोगों की सांसें चल रही थीं। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। एक बच्चे का शव अभी मिला नहीं है। तलाश अभी जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment