चलती बस में चढ़ने की कोशिश में पहिए के नीचे आकर व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार
मुंबई। उपनगरीय गोरेगांव में बेस्ट की एक बस में चढ़ने की कोशिश के दौरान पहिए के नीचे आने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को दोपहर में गोरेगांव बस डिपो के समीप हुई। बस के चालक को लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान वसंत घोंडू घोले के रूप में हुई है और चलती बस में चढ़ने की कोशिश के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिर कर पिछले पहिए की चपेट में आ गया। उसे तत्काल निकट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।'' वनराई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल वाघमारे ने कहा कि बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) बस के चालक पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, हमने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और जांच जारी है।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment