कार और टैंकर की टक्कर में तीन की मौत, तीन लोग घायल
पाटन। गुजरात के पाटन जिले में गुरुवार को राजमार्ग पर एक कार की टैंकर के साथ टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में आठ साल की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मेहसाणा-चाणस्मा राजमार्ग पर लाणवा गांव के पास सुबह में हुई। चाणस्मा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आर डी मकवाणा ने कहा कि पुलिस जहां हादसे की वजह पता लगाने में जुटी है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार चालक ने स्कूटर को टक्कर लगने से रोकने की कोशिश में वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद, टैंकर चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। मकवाणा ने बताया, "यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक परिवार के कुछ सदस्य और उनका एक रिश्तेदार जो सूरत से अपने गांव आये थे, वे कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव जा रहे थे।" अधिकारी ने बताया कि दो पुरुषों और आठ साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें मेहसाणा के एक अस्पताल भेजा गया है। मकवाणा ने कहा कि पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है और टैंकर छोड़कर फरार होने वाले चालक को पकडऩे के लिए तलाश जारी है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment