केम छो ट्रंप में एक लाख होंगे शामिल
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे पर मुहर लग गई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई हैं। बताया जाता है कि 24 से 27 फरवरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-ट्रंप अहमदाबाद आ सकते हैं। वे यहां केम छो ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का समय दोपहर में रखा जा सकता है। कार्यक्रम अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में होगा। इसमें करीब एक लाख लोग शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन, एनआरआई को आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। ट्रंप यहां से साबरमती आश्रम भी जाएंगे। वहीं से साबरमती रिवरफ्रंट देखेंगे।
प्रोटोकॉल के अनुसार ट्रंप के लिए होटल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित ताज उमेद या फिर हयात होटल को बुक किया जाएगा। वहीं, मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप और मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दो हैलिपैड तैयार किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सितंबर 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम हुआ था। इसमें ट्रम्प शामिल हुए थे। केम छो ट्रम्प को कुछ उसी तर्ज पर तैयार किया गया है। गुजराती में केम छो ट्रम्प का मतलब है- आप कैसे हैं ट्रंप।
Leave A Comment