सप्ताह में तीन दिन चलेगी देश की तीसरी निजी ट्रेन
इंदौर। देश की तीसरी निजी ट्रेन इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के जरिए शहर वासियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार इंदौर से वाराणसी तरफ जाने वाले यात्रियों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार जबकि वाराणसी से इंदौर आने वाले यात्रियों को रविवार, मंगलवार और गुरुवार को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के प्रस्तावित टाइम टेबल को मंजूरी दे दी है। इसे 20 फरवरी से चलाने की तैयारी हो रही है।
बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से चलने वाली इंदौर-वाराणसी ट्रेन वाया लखनऊ चलाई जाएगी जबकि सोमवार को इंदौर से चलने वाली ट्रेन वाया इलाहाबाद चलेगी। इसी तरह रविवार को वाराणसी से चलने वाली वाराणसी-इंदौर ट्रेन वाया इलाहाबाद, जबकि मंगलवार और गुरुवार को चलने वाली वाराणसी-इंदौर ट्रेन वाया लखनऊ चलाने की तैयारी है। दोनों दिशाओं में ट्रेन को उज्जैन, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ या इलाहाबाद और सुल्तानपुर में ठहराव देने का प्रस्ताव है। इसमें हमसफर श्रेणी के कोच लगाने की तैयारी हो रही है।
Leave A Comment