घर में मां-बेटी के शव बरामद
बरेली (उप्र) । बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे के परा मोहल्ले में एक घर में मां-बेटी के शव मिले हैं। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्र ने बताया कि 18 वर्षीय बेटी का शव गैलरी में और उसकी मां कल्पना शर्मा (42) का शव कमरे में मिला। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि परा मोहल्ले में पुराना रामलीला के पास रहने वाले मुकेश शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी कल्पना, बेटी और एक बेटा है। पति और पत्नी के बीच विवाद के चलते दोनों अलग रह रहे थे। कल्पना बेटी के साथ अपनी मां के घर में रह रही थी, वहीं मुकेश शर्मा पुत्र और पुत्रवधू के साथ अलग मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि कल्पना के घर के पास एक मकान बन रहा था और एक मजदूर पानी लेने उनके घर आया, उसी ने दोनों के शव देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जांच की जा रही है। file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment