गूगल क्लाउड ने भानुमूर्ति बल्लापुरम को जेएपीएसी उपाध्यक्ष नियुक्त किया
नयी दिल्ली। गूगल क्लाउड ने मंगलवार को कहा कि उसने विप्रो के पूर्व कार्यकारी भानुमूर्ति बल्लापुरम को जापान और एशिया प्रशांत (जेएपीएसी) के लिए उपाध्यक्ष (ग्राहक अनुभव) नियुक्त किया है। गूगल क्लाउड ने एक बयान में कहा कि भानुमूर्ति गूगल के ग्राहक अनुभव के उपाध्यक्ष जॉन जेस्टर को रिपोर्ट करेंगे, जो अमेरिका में स्थित हैं। एनआईटी वारंगल और आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र भानुमूर्ति विप्रो से गूगल में शामिल हुए। वह विप्रो में अध्यक्ष और सीओओ की भूमिका में थे। उनके पास आईटी सेवा उद्योग में वरिष्ठ प्रबंधन भूमिकाओं में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment