केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा - नये भारत के सपने को पूरा करने के लिए सरकार उद्योग जगत से जुड़ी रहेगी
कोलकाता। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार प्रधानमंत्री के नए भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए उद्योग जगत सहित सभी पक्षों का सहयोग लेगी।
आज कोलकाता में व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की भूमिका प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने की होगी। श्रीमती सीतारामन कहा कि उद्यम और डिजिटल इंडिया की सफलता से नए भारत का सपना सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावी शासन और कारोबारी सुगमता के लिए प्रयास करना जारी रखेगी।
Leave A Comment