प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या...!
अररिया। महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चल्हनिया पंचायत कासिम टोला में आरोपी शमा परवीन ने गांव के ही अपने प्रेमी आरोपी ओबेदुल्ला के साथ मिलकर अपने पति नौशाद आलम की एक जुलाई की शाम हत्या कर दी थी। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नौशाद आलम की मां साबरा खातून ने महलगांव थाना में बहू और उसके प्रेमी ओबेदुल्ला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महलगांव थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम व पुलिस अधिकारियों ने सूचना के आधार पर शनिवार को छापामारी कर आरोपी पत्नी शमा परवीन उसके प्रेमी आरोपी ओबेदुल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया कि आरोपी ओबेदुल्ला का मृतक नौशाद की पत्नी आरोपी शमा परवीन के साथ अवैध संबंध था। इस कारण नौशाद को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी पत्नी और उसके आरोपी प्रेमी ने साजिश रची। फिर एक जुलाई की रात नशे की दवा खिलाकर आरोपी पत्नी ने पहले नौशाद को सुला दी। फिर काल कर आरोपी ओबेदुल्ला को बुलाकर नौशाद की बेरहमी से हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि आनन-फानन में स्थानीय मुखिया सहित अन्य पंचों ने मिलकर नौशाद के शव को स्थानीय कब्रिस्तान में दफना दिया। नौशाद के बच्चों को 55 डिसमिल जमीन देने का फैसला पंचायत में पारित हुआ जिसे आरोपियों ने नहीं दिया। इस कारण मृतक की मां साबरा खातून ने महलगांव थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
एसपी के निर्देश पर हत्या के 5 दिन बाद कब्रिस्तान से शव को निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या के बाद से आरोपी शमा परवीन, आरोपी ओबेदुल्ला, आरोपी साकिब, आरोपी संजीदा सहित अन्य आरोपी फरार थे। थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने काफी जद्दोजहद के बाद मुख्य आरोपी शमा परवीन और आरोपीओबैदुल्लाह को गिरफ्तार करने में सफल रहे। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि हत्या जैसे संगीन मामलों में पंचायत कर रफा-दफा करने वालों के खिलाफ भी पुलिस जांच जारी है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment