कोरोना वायरस : भारत ने चीन को मदद का प्रस्ताव दिया
नई दिल्ली। भारत ने नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चीन को मदद का प्रस्ताव किया है।
सरकारी सूत्रों ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति षी चिनपिंग को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायरस के प्रकोप को दखते हुए चीन के राष्ट्रपति और वहां की जनता के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। श्री मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीयों को स्वदेश लौटने में मदद के लिए चीन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस चुनौती से निपटने में चीन को सहायता का प्रस्ताव किया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप से अनेक लोगों के मारे जाने पर दुख भी व्यक्त किया है।
Leave A Comment