अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी और नवजात बच्ची की चाकू से की हत्या
पाकुड़। झारखंड में पति और उसके दोस्त ने मिलकर पत्नी और नवजात शिशु की हत्या कर दी। हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।
एसपी हृदिया पी जनार्दन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिन लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र गोंडापहाड़ी पर पति व दोस्त ने मिलकर ही पत्नी सहित नवजात शिशु की चाकू से गला रेत कर हत्या की थी। पुलिस ने यह भी बताया कि पुलिस ने पूछताछ की तो पति ने बताया कि मृतिका उसकी दूसरी पत्नी थी, बच्चा उसका नहीं था जिसके चलते अवैध संबंध के शक पर उसने ये हत्या की। मामले में पाकुड़ पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गंगाराम तुरी और आरोपी दोस्त पवन कुमार साहा को धर दबोचा।
एसपी हृदिया पी जनार्दन ने बताया कि अवैध संबंध के शक पर आरोपी पति गंगाराम तुरी ने अपने आरोपी दोस्त पवन कुमार साहा के साथ साहिबगंज के तीनपहाड़ से लिट्टीपाड़ा इलाज के बहाने बाइक से आया। जहां गोंडापहाड़ी गांव के एक सुनसान रास्ते में पत्नी व 6 माह की बच्ची की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी तथा मृत शरीर को नाले में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, खून लगा हुआ कपड़ा, दो मोबाइल एव जूते बरामद किये गये हैं।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment